तमकुहीराज से बनारस को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 727B के निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का शेष 100 से अधिक किसानों के मुआवजा का भुगतान करने की प्रक्रिया तमकुहीराज तहसील सभागार में पूरी की जा रही थी। तमकुहीराज से बनारस को जोड़ने वाले निर्माणधीन NH727B के लिए क्षेत्र के 10 गांवों के 1527 किसानों की जमीन इस परियोजना के लिए अधिग्रहीत की गई थी।