तमकुही राज: तमकुहीराज पुलिस ने चेन स्नैचिंग के दो आरोपियों को पकड़ा, महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले चार में से दो गिरफ्तार
तमकुहीराज पुलिस ने 23 सितंबर को हुई चेन स्नैचिंग की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी एक महिला का मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।