मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश और 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में व्यापारी बंधुओं की सक्रिय भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सुझाव, सहभागिता और सहयोग से ही ऐसी मजबूत संरचना तैयार की जा सकती है, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो सके।