समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा और उसके कोचिंग संचालक का शव वैशाली जिले के नवादा कला गांव में बरामद हुआ है। मृतकों की पहचान पटोरी के जोड़ी पोखर निवासी प्रिया गुप्ता (20) और सहदुल्लापुर नवादा निवासी पप्पू कुमार (27) के रूप में हुई है। पप्पू पटोरी बाजार के सिनेमा चौक पर एक कंप्यूटर कोचिंग चलाता था, जहां प्रिया छात्रा थी।