गोहद: गोहद थाना क्षेत्र के बंधा वरथरा गांव में आपसी विवाद में चचेरी बहू ने बुजुर्ग के साथ की मारपीट
Gohad, Bhind | Sep 21, 2025 गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा बरथरा गांव में रविवार को लगभग 6:00 आपसी विवाद के चलते लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग को घर में लेते समय सोते समय चचेरी बहू ने ईंट पत्थरों से मारपीट कर दी। जिसे घायल अवस्था में बुजुर्ग को गोहद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बुजुर्ग का इलाज जारी है।