आंदर: तियाय नहर के पास सड़क दुर्घटना, बाइक की टक्कर में मां-बेटा घायल
Andar, Siwan | Oct 14, 2025 आंदर थाना क्षेत्र के तियाय नहर के समीप मंगलवार की शाम 7 बजे दो बाइक आमने सामने टकरा गई।जिसमें माँ व बेटा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 वहां पर तैनात परमानंद मंडल पहुंचकर एक दोनों मां बेटा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।घायल माँ व बेटा की पह