दातागंज: दातागंज क्षेत्र के सैंजनी पर जिलाधिकारी ने पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
शुक्रवार शाम 5 बजे के लगभग दातागंज क्षेत्र के सैंजनी पर बन रहे पीएसी बटालियन के निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी अवनीश राय ने निरीक्षण किया है। कार्य दायी संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि आवासीय भवनों के निर्माण कार्य अगस्त सितम्बर 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। आवासीय भवनों की लगत 267 करोड़ रुपए है जिसका 42 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।