भीतरगांव के एक होटल में उस समय लोग अचरज मे पड़ गये जब ठंड से ठिठुरता एक लंगूर गुरुवार शाम 7:00 बजे आग जलती भट्टी के करीब जा कर बैठ गया। दुकानदार शिवम साहू ने भी उसे हटाने का प्रयास नहीं किया और भट्टी में आग तेज कर दी। लंगूर के आसपास कई लोग टहलते रहे लेकिन वह सभी को भावुकता भरी नजरों से देखता रहा। इसके बाद उसे खाने को भी दिया गया।