सूरजपुर: ग्राम बुंदीया में धर्मांतरण के लिए प्रलोभन देने वाले 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सूरजपुर जिले से धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। यहां ग्राम बुंदिया निवासी सुरेश कुमार पिता कुंवर साय ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह गांव का एक व्यक्ति घर आकर बोला कि बज्चू के घर तुम्हे बुला रहे है उसके साथ बज्जू के यहां गया जहां जीवन, शिवा टोप्पो, दिरन मिले जो सभी लोगों के द्वारा मुझे हिन्दु धर्म के देवताओं को मानने से कोई फायदा नहीं है।