बागपत में यूपी स्टेट चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता के तहत वाराणसी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ
उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के द्वारा 21 से 23 नवंबर तक बागपत में सीनियर महिला, पुरुष स्टेट चैंपियनशिप कुश्ती आयोजित की जा रही है। जिसके लिए वाराणसी कुश्ती संघ की टीम को प्रतिभाग करना है। इसके लिए आज जिला महिला पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप स्वर्गीय केदार पहलवान व्यायामशाला बनियापुर वाराणसी में कराया गया।