सांगोद: सांगोद थाना क्षेत्र में विधिविरुद्ध मारपीट के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा
Sangod, Kota | Nov 1, 2025 सांगोद. थाना क्षेत्र में विधीविरूध जमाव कर मारपीट करने के आरोप मे दो व्यक्तियों को पकड़ा। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने शनिवार को सांय 5बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि सांगोद थाना क्षेत्र में विधिविरुद्ध मारपीट की जिसके आरोप में मण्डिता निवासी दयाराम मेघवाल उम्र 28 साल,दिलखुश मेघवाल उम्र 25 साल को पकड़ा