सीकरी थाना क्षेत्र में गांव नकचा का बास में आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हो गया।मिली प्राप्त जानकारी अनुसार गांव की निवासी रुकमीना ओर उसकी छोटी बहन इंजीना खेतों पर काम करने के लिए गई थी वापस लौटते समय खेतों में उन दोनों पर आकाशीय बिजली गिर गई।ओर दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहा चिकित्सकों ने रुकमीना को मृत घोषित कर दिया।वही इंजीना का इलाज जारी है।