सौसर: सौसर विधायक ने पिपला नारायणवार में किया भूमि पूजन, विकास कार्यों को मिली गति!
सौसर विधायक ने नगर पिपला नारायणवार में किया भूमि पूजन, विकास कार्यों को मिली नई गति! सौसर विधानसभा क्षेत्र के नगर पिपला नारायणवार के वार्ड नंबर 4 में आज शुक्रवार शाम 4 बजे श्री नारायण मंदिर परिसर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।पूर्व सांसद नकुल नाथ द्वारा सांसद निधि से 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।वहीं वार्ड नंबर 14 में विधायक निधि से 5 लाख रुपए की