सीमलवाड़ा: ईएमआरएस सीमलवाड़ा में आयोजित भव्य एल्यूमनी मीट 2025, पूर्व विद्यार्थियों का उमड़ा स्नेह, यादों से महका कैंपस
ईएमआरएस सीमलवाड़ा में भव्य एल्यूमनी मीट 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में किया गया। विभिन्न बैचों के सैकड़ों पूर्व विद्यार्थी वर्षों बाद पुनः विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। पुराने साथियों से मुलाकात और बीते छात्र जीवन की यादों ने पूरे कैंपस को भावनाओं, उल्लास और गौरव से भर दिया।