कपकोट: पवित्र नवरात्र में कपकोट के सूदूरवर्ती गांव से दुर्भाग्यपूर्ण समाचार, नाबालिग के साथ गलत, पाक्सो अधिनियम में मामला दर्ज
थाना कपकोट निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाकर गर्भवती करने संबन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस संबंध में उपरोक्त के विरूद्ध मु0 FIR N0. 40/2025 धारा 64 BNS व 5j(ii)/6 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया अभी बयान दर्ज कराया गया मामले की जांच चलने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।