बारां: तेल फैक्ट्री स्थित एसबीआई एटीएम से ठगों ने पार्षद के पिता से उड़ाए ₹2,00,000, पीड़ित ने साइबर सेल में दी रिपोर्ट
झालवाड रोड तेल फैक्ट्री स्थित एटीएम में गत दिनों वार्ड पार्षद के पिता हरिमोहन गौतम से 2 लाख रूपए की साइबर ठगी हो गई। पीडित की ओर से साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन लोगों द्वारा बारां शहर में 10,000 के 4 ट्रांजैक्शन किए। ग्वालियर (एमपी), नोएडा (दिल्ली एनसीआर) आदि जगहों पर आधा दर्जन से अधिक बार ट्रांजैक्शन कर खाते से 2,00,000 रूपए निकाल लिए।