समस्तीपुर: शहर के मथुरापुर स्थित सत्यनारायण मेहर अली रामनंदन चरण कर्पूरी महाविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन
समस्तीपुर शहर के मथुरापुर स्थित सत्यनारायण मेहर अली रामनंदन चरण कर्पूरी (एसएमआरसीके) महाविद्यालय में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय शिक्षकों ने महाविद्यालय के नए प्रधानाचार्य सह कामर्स के विभागाध्यक्ष अनादी भूषण राय को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, माला और बुके देकर स्वागत किया. मौके पर प्रो लक्ष्मीप्रसाद यादव प्रोफेसर शहनाज प्रवीण,