फूलिया कलां: ग्राम पंचायत हुकमपुरा में लगा ग्रामीण सेवा शिविर, 15 विभागों ने मौके पर दी राहत
सेवा पर्व पखवाड़े के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत हुकमपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर की कमान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जाट ने संभाली। उनके साथ तहसीलदार रामदेव धाकड़ और उप प्रशासक शिव बहादुर सिंह के निर्देशन में कुल 15 विभागों ने ग्रामीणों के कार्य मौके पर ही निपटाए और राहत पहुंचाई।