बनमनखी: जोखन उच्च विद्यालय बेलतरी में जनसभा में सांसद पप्पू यादव बोले- अहंकारी को हराना है, देवनारायण रजक को मंत्री बनवाऊंगा
बुधवार को बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के जानकीनगर रुपौली उत्तर पंचायत स्थित जोखन उच्च विद्यालय बेलतरी के खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी देवनारायण रजक के समर्थन में आयोजित जनसभा में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया।जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच पप्पू यादव ने कहा कि “इस बार अहंकारी को हराना है, जनता के सम्मान की लड़ाई है।