मावली: लदानी तालाब की पाल पर विद्युत ट्रांसफार्मर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा, ग्रामीणों में छाया आक्रोश
Mavli, Udaipur | Nov 5, 2025 उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के लदानी तालाब की पाल पर विद्युत ट्रांसफार्मर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। इस समस्या को लेकर बुधवार शाम 6 बजे ग्रामीणों में आक्रोश छा गया है। ग्रामीणों ने बताया की लदानी तालाब की पाल पर विद्युत खंभे, तार कैबल, ट्रांसफार्मर पर बैल झाड़ियाँ आदि फैल रही हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कटाई छंटाई करवाने की मांग की।