अमेठी: भेटुआ सीएचसी जल्द होगा संचालित, 10 साल से बंद अस्पताल अब खुलेगा जनता के लिए
Amethi, Amethi | Nov 5, 2025 भेटुआ सीएचसी जल्द होगा संचालित: 10 साल से बंद अस्पताल अब खुलेगा जनता के लिए 5 नवम्बर बुधवार दोपहर 12 बजे जानकारी के अनुसार पता चला कि अमेठी के भेटुआ में पिछले 10 साल से बंद पड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अब जल्द ही संचालित होगा। जिले के डीएम संजय चौहान और सीएमओ द्वारा निरीक्षण के बाद अस्पताल के संचालन की संभावना प्रबल हो गई है। जानकारी के अनुसार,