वृंदावन में मासूम गायब: रमणरेती चौराहा के पास फुटपाथ से 1 साल की बच्ची चोरी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट <nis:link nis:type=tag nis:id=MathuraNews nis:value=MathuraNews nis:enabled=true nis:link/>
मथुरा के वृंदावन में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली वृंदावन क्षेत्र के रमणरेती चौराहा के पास फुटपाथ से एक साल की बच्ची गुंजन रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। मूल रूप से हाथरस के चांचपुर भटेला गांव की रहने वाली गुड्डी, पति से झगड़ा होने के बाद अपने तीन बच्चों के साथ एक सप्ताह पहले वृंदावन आई थी और परिक्रमा मार्ग पर पॉलिथीन की झोपड़ी बनाकर रह रही थी। 5 नवंबर को किसी काम से झोपड़ी के अंदर जाने पर जब वह बाहर लौटी तो उसकी एक साल की बेटी गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला। महिला ने रविवार को कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।