तिलोई: फुरसतगंज सीएचसी में तीन सप्ताह से एक्स-रे सुविधा बंद, मरीजों को हो रही परेशानी
Tiloi, Amethi | Oct 4, 2025 शनिवार शाम करीब 5 बजे जानकारी मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज में पिछले तीन सप्ताह से एक्स-रे कक्ष बंद होने से हजारों की आबादी प्रभावित है। बहादुरपुर ब्लाक की 34 ग्राम पंचायतों और नगर पालिका जायस के मरीज जांच के लिए निजी केंद्रों का सहारा ले रहे हैं, जहां अधिक शुल्क वसूलने से गरीब परेशान।