विजयपुर: लारदा में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति घायल
सोमवार 1:30 बजे अगरा थाने में मामला दर्ज विजयपुर तहसील के अगरा थाना क्षेत्र के ग्राम लारदा में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। फरियादी शेबू पुत्र बनवारी आदिवासी (40 वर्ष) ने रिपोर्ट दी कि वह पिता के घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के धीरज और विनोद पुत्र अगई आदिवासी आए और गालियां देने लगे। विरोध करने पर धीरज ने लाठी से वार किया,