हातोद: खेत पर जाने की बात पर महिला से मारपीट, मामला दर्ज
Hatod, Indore | Oct 13, 2025 हातोद थाना क्षेत्र के लोदिया ग्राम में रविवार रात 12 बजे एक महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है फरियादी महिला रीना कलोता ने पुलिस को बताया कि खेत पर जाने की बात को लेकर पदम सिंह कलोता सुरेश कलोता और बोली भाई ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी हो रही मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा र