जिला आगर मालवा में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली आगर पुलिस ने एमडी ड्रग्स के मामले में एक आरोपी के विरुद्ध मंगलवार शाम 5 बजे एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को 19 जनवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि फैजान पठान निवासी नुरानी नगर, सुसनेर, आगर–सुसनेर रोड पर माँ दुर्गा माता मंदिर, आमला के पास एमडी ड्रग्स के साथ मौजूद है।