मुज़फ्फरनगर: शामली रोड पर कार से युवकों का जानलेवा स्टंट, चलती कार की खिड़की पर बैठे युवक का वीडियो कैमरे में कैद, वीडियो वायरल
शामली रोड पर कार में उस समय खतरनाक लापरवाही का नज़ारा देखने को मिला ज़ब रोड पर 2 कार में सवार कुछ युवक खिड़की से बाहर बैठे नजर आए। युवकों के इस स्टंट बाजी का नजारा किसी अन्य राहगीर ने अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया जिसका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इन युवकों को ना तो मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस प्रशासन का डर है ना ही यातायात नियमों की परवाह हैं।