फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलगांव पुल के पास आज शनिवार की शाम 4 बजे दो बाइक की टक्कर हो गई।जानकारी अनुसार बाइक सवार ग्राम आलोर परछीपारा निवासी सोनूराम कोर्राम और बनसिंग कोर्राम के साथ बाइक सवार गुहाबोरण्ड निवासी हर्ष प्रधान घायल हो गए।तीनों घायलों को उपचार हेतु फरसगांव अस्पताल लाया गया । हर्ष प्रधान को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।