थानेसर: कुरुक्षेत्र CIA2 ने अवैध हथियार रखने के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, हथियार सप्लाई करने वाला भी काबू
कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने अवैध असला रखने के वांछित आरोपी को अवैध असले सहित व सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। टीम ने अवैध असला रखने के वांछित आरोपी कुलदीप उर्फ़ मीनू वासी खेडी जालब जिला हिसार को काबू करके उसके कब्जा से 1 देशी कट्टा व 1 जिन्दा रौंद बरामद किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोपी दीपक वासी जालब को काबू किया है।