साईं खेड़ा: गाडरवारा-साईंखेड़ा SH-44 भोपाल रोड पर NTPC के डंपर से परेशानी, मंत्री-विधायक ध्यान दें
मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत लगातार गाडरवारा से साईंखेड़ा भोपाल उदयपुरा रोड पर लगातार एनटीपीसी के लोडिंग डंपर चल रहे हैं जिससे सिंगल रोड होने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है आसपास के नागरिकों को लगातार एक्सीडेंट भी हो रहे हैं क्षेत्रीय विधायक मंत्री सुबह के टाइम डंपर को बंद कराए, दीपावली पर्व के मौके पर।