इटकी: इटकी कोइरी टोला में जोहार पार्टी के सहयोग से ट्रांसफार्मर बदला, अंधेरे से मिली निजात, ग्रामीणों में हर्ष
इटकी प्रखंड अंतर्गत कोईरी टोला में तीन–चार दिनों से जला ट्रांसफार्मर जल जाने से मोहल्ले में अंधकार पसर गया था। ग्रामीणों के शिकायत के बाद जोहार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष कुशवाहा विजय कुमार महतो के प्रयास से 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। मौके पर समाजसेवी व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।