अरनोद: अरनोद में चोरों के हौसले बुलंद, मंदिर से लेकर मकानों तक लगातार वारदातें, थाने से कुछ ही दूरी पर बालाजी मंदिर में चोरी
अरनोद थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित प्रतापगढ़ रोड बालाजी मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोर मंदिर से दो चांदी के छत्र चुरा ले गए। उन्होंने दान पात्र और लोहे की पेटी को तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस मंदिर में अब तक करीब 10 से12 बार चोरी को अंजाम दिया गया