कोल: थाना जवां क्षेत्र में जर्जर सड़कें बनी हादसों का कारण, अधिकारियों का आश्वासन - जल्द होगा समाधान #jansamasya
Koil, Aligarh | Nov 13, 2025 आपको बता दें जनपद अलीगढ़ के थाना जवां क्षेत्र के जवां सिकंदरपुर नगर पंचायत के रामपुर एफसीआई रोड व चीनी मिल रोड , हरदुआगंज स्टेशन रोड पर गड्ढे युक्त जर्जर सड़कों व क्लिंकर से भरकर चलने वाले ट्रक , डंपर ,कैप्सूल की समस्या से क्षेत्रवासी व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, आए दिन इन समस्याओं से लोग हादसे का शिकार होते हैं।