कोंडागांव: बम्हनी गांव के युवक का रास्ते में गुम हुआ पर्स, महत्वपूर्ण दस्तावेज खोने से परिवार चिंतित, लौटाने वाले को ₹5000 इनाम
कोंडागांव जिले के ग्राम बम्हनी (तोंदेभाटा) निवासी मोतीलाल सोरी (पिता पिचाराम सोरी, उम्र 28 वर्ष) का पर्स रास्ते में कहीं गुम हो जाने से परिवार गहरी चिंता में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोतीलाल सोरी गुरुवार 15 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे बम्हनी से बयानार गए थे। वे चमई होते हुए बयानार पहुंचे और वापसी में बांसगांव, चीज डोंगरी, बुनागांव, उमरगांव होते हुए ....