दुर्ग: दुर्ग में बेखौफ स्टंटबाजों का आतंक, यातायात पुलिस चालान तक सीमित, नेवई में कार स्टंट का वीडियो हुआ वायरल
Durg, Durg | Nov 27, 2025 दुर्ग में बेखौफ स्टंटबाजों का आतंक, यातायात पुलिस चालान तक सीमित,नेवई में कार स्टंट का वीडियो वायरल, वाहन मालिक गिरफ्तार,पुलिस अधिकारी ने गुरुवार दोपहर 12 बजे बताया कि बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर निवाई थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी युवकों की तलाश जारी है।