जवाली: नियांगल के अनाथ भाई-बहन जर्जर कच्चे मकान में रहने को मजबूर, SDM ने कहा जल्द होगी सहायता
Jawali, Kangra | Sep 27, 2025 जवाली क़ी पंचायत नियांगल के बार्ड नंबर तीन के अनाथ भाई -बहन जर्जर हो चुके कच्चे मकान में रहने को मजबूर है. इसी बिषय पर शनिवार दोपहर बाद तीन भी मिली जानकारी अनुसार उक्त पंचायत क़ी नेहा जरियाल व विशाल जरियाल के माँ -बाप दोनों का निधन हो चुका है.. जिसके चलते दोनों भाई बहन अनाथ आश्रम में भेज दिए गए. जब नेहा 18 साल के बाद घर आई तो उसका घर रहने लाइक नहीं था.