नूरपुर: नूरपुर के बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध, तय समय पर बिल जमा करें, अन्यथा कटेगा कनेक्शन
Nurpur, Kangra | Oct 21, 2025 बिधुत बिभाग मंडल नूरपुर में तैनात एक अधिकारी ने मंगलवार दोपहर बाद एक बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं से अपील क़ी है कि वह अपने बकाया बिल तय समय पर जमा करवा दें अन्यथा बिधुत कुनैक्शन काट दिए जायेंगे. बताया नूरपुर के कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जो तय समय पर बिल जमा नहीं करबा रहे हैं.. जिन्हे बिभाग द्वारा आखिरी चेतावनी दी जा रही है.