नौतनवा: फरेनी बाजार में छापेमारी के दौरान अवैध पटाखा बरामद
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के साप्ताहिक फरेनी बाजार में अबैध पटाखो की सूचना पर पहुची सोनौली पुलिस ने तीन बोरी पटाखा बरामद किया है। शनिवार को 9 बजे एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार और सीओ अंकुर गौतम की संयुक्त टीम ने सप्ताहिक फरेनी बाजार में छापेमारी कर तीन बोरी अवैध पटाखे बरामद किए।