कोल: थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई 3 किलोग्राम एल्यूमिनियम की कॉल बरामद
Koil, Aligarh | Oct 7, 2025 थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा शातिर अभियुक्तों की सतर्कता के साथ घेराबंदी की गई तथा आस-पास के सीसीटीवी की मदद से अभियुक्त.सुरेश पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी बैड़ी अलीपुर जनपद कन्नौज.रविन्द्र पुत्र मोरपाल सिंह निवासी इब्राहिमाबाद हरदुआगंज जनपद अलीगढ़ को मय चोरी की एल्युमिनियम COIL (बजन करीब 03 किलोग्राम) सहित विद्युत प्रयोगशाला से गिरफ्तार किया गया।