सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस अधीक्षक ने मुफस्सिल थाने के लर्नर चालक को कार्यालय में पुरस्कृत किया
मंगलवार 4 नवंबर दोपहर 2:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी के द्वारा मुफस्सिल थाने में प्रतिनियुक्त लर्नर चालक जय सिंह को माह अक्टूबर 2025 के चौथेे सप्ताह में अपने उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्य परायणता एवं सकारात्मक(नैतिक) सोच के लिए “पुलिसमैन ऑफ द वीक: सिमडेगा पुलिस” पुरस्कार से पुरस्कृत एंव सम्मानित किया गया।