सवायजपुर: हडहा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर मिला युवक का खून से लथपथ शव
पाली थाना क्षेत्र के हडहा गांव में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला, घटना से परिजनों सहित गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, हालांकि थाने में दिए प्रार्थना पत्र में सिर्फ पोस्टमार्टम कराने की मांग की, कोई अन्य आरोप नहीं लगाया।