सेड़वा: सेड़वा के एसडीएम ने ऊंट पर बैठकर रेतीले धोरों में किया वोटर्स का सर्वे
Sedwa, Barmer | Nov 25, 2025 बाड़मेर के सेड़वा इलाके में एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई ने एस ए आर वोटर सर्वे पूनरीक्षक को लेकर रेतीले धोरों में ऊंट की सवारी पर सवार होकर एसडीएम खुद अब बीएलओ के साथ सर्वे करने के लिए पहुंच रहे हैं। आपको बता दे कि चुनाव आयोग कितने टाइमलाइन से पहले कार्य पूरा हो सके इसको लेकर साथियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एसडीएम खुद काम में जुट गए।