नरहरपुर: नरहरपुर में दीपावली पर नियमों की हो रही अनदेखी, बिना मापदंडों के संचालित हो रही हैं दुकानें
कांकेर जिले के नारायणपुर में नियमों को दरकिनार कर धड़ले से पटाखे की दुकान लगाकर बिक्री किया जा रहा है ऐसे में दुकानों के मापदंड अनुसार कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जबकि स्थानीय प्रशासन के द्वारा निर्देशों का पालन करने के कई गई है।कई दुकानदारों के पास ना लाइसेंस है और ना दुकान के सामने रेत से भरी बाल्टिया ।