बालाघाट: पराली जलाने पर कलेक्टर सख्त, कहा- घटना हुई तो होगी एफआईआर, लांजी में कार्रवाई न होने पर अधिकारी का कटा 5 दिन का वेतन
पराली प्रबंधन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कहीं पर भी पराली जलाने की घटना नही होना चाहिए। यदि कहीं पर भी पराली जलाने की घटना होती है तो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह दोषी व्यक्ति के विरूद्ध जुर्माने एवं एफआईआर की कार्यवाही कराए।