प्रतापगढ़ जिले के सिंघ पुरिया माताजी परिसर में विद्या भारती जनजाति समिति, राजस्थान जिला प्रतापगढ़ की प्रथम अरनोद–आबीरामा संच की आवृत्ति प्रशिक्षण वर्ग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना प्रमुख कृष्ण पाल, जिला प्रवासी सुखलाल, संच प्रमुख नारायण डामोर, उपसंच प्रमुख सहित सभी आचार्य एवं दीदीगण उपस्थित रहे।