कालपी: राजघाट में MTS कूंड़ा सेंटर में चोरी की कोशिश, खेत में बैठे लोगों के शोर मचाने पर चोर सामान छोड़कर भागे
Kalpi, Jalaun | Sep 17, 2025 कालपी के राजघाट में एमटीएस कूड़ा सेंटर में मंगलवार व MTS मध्यरात्रि चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है, वही खेत में बैठे लोगों द्वारा शोर मचाने पर कर सामान छोड़कर फरार हो गए और मामूली साथ सामान ही गायब हुआ, जिसमें एक पहिया और कुछ टीन शामिल है, वही बुधवार सुबह 7 बजे नगर पालिका के MTS कूड़ा सेंटर में तैनात कर्मचारी जब मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी दी है।