अमरिया: मझोला मेले में यूरोप के कलाकारों ने किया फायर डांस, कवि सम्मेलन की झलक भी देखने को मिली
तहसील अमरिया क्षेत्र मझोला विराट दशहरा -दीपावली मेले का दूसरे दिन शुक्रवार को देर रात कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड के खटीमा से आए बच्चों ने डांस किया गया था। दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया। यूरोप से आई कलाकार एलिना का फायर डांस था यह इस क्षेत्र में पहली बार प्रस्तुत किया गया। आग की लपटों के बीच डांस ने दर्शकों को दिल जीत लिया।