मंडला पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार को करीब दो बजे प्राचीन देव मढिय़ा चौगान में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक चैनसिंह वरकड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी आदि उपस्थित रहे।