कोलायत: कोलायत के प्रधान रहे उम्मेद सिंह खींदासर की श्रद्धांजलि सभा आयोजित, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
श्रीकोलायत क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाप्रेमी और पूर्व प्रधान दाता श्री उम्मेद सिंह जी खिदांसर की स्मृति में गुरुवार को राजपूत धर्मशाला, कोलायत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा न केवल एक श्रद्धांजलि समारोह थी, बल्कि एक ऐसे जननायक के प्रति भावपूर्ण नमन था, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा और जनकल्याण को समर्पित कर दिया।