बुधवार के दिन 2 बजे पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वाणावर महोत्सव उस समय पूरी तरह संगीतमय हो गया, जब मंच पर प्रसिद्ध लोकगायक सत्येंद्र संगीत और पद्मश्री सम्मानित लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। दोनों कलाकारों के गीतों पर दर्शक देर शाम तक झूमते रहे।